अब एनआरसी पर होगी आर-पार की लड़ाई !
अगर बीजेपी उत्तर-पूर्व राज्यों में आशंकाओं को दूर करने में कामयाब रही तो पार्टी के लिए एनआरसी पर आगे बढ़ना आसान हो जाएगा साथ ही आसाम के मामले में डिफेंसिव मोड में रहने वाली बीजेपी और आत्मक हो सकती है | गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि आसाम में हुए एनआरसी की दोबारा समीक्षा पूरे देश में होने वाली प्रक्रिया के साथ की जाएगी |आसाम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट आने के बाद बड़ा विवाद हो रहा है और खुद की बीजेपी सरकार इसे खारिज कर रही है |